Jamshedpur (Nagendra) । रात्री 03 बजे के करीब बह्म मुहूर्त में गौ तस्कर द्वारा महिंदरा बोलेरो चार पहिया वाहन से 10 गौ माता को लेकर तस्करी करने वाले गिरोह को कदमा मरीन ड्राइव स्थित गैस गोडाउन के समीप नई गौ रक्षक समिति के जागरूक गौ रक्षकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वाहन सहित सभी गौ तस्कर को धर दबोचा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गौ तस्करों के धर पकड़ के क्रम में चार पहिया वाहन गीर कर पलट गई थी और सभी गौ माता गंभीर रूप से घायल हो गए।
नई गौ रक्षक समिति के जागरूक सदस्यों ने गौ तस्कर, चार पहिया वाहन और गौ माता को कदमा थाना में पहुंचाकर पुलिस को सुपुर्द किया सभी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर कदमा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस नेक कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में मुख्य रूप से नई गौ रक्षक समिति के कार्यकर्ताओं में विशेष रूप में हिंदूवाद भाजपा नेता द्विपल बिस्वास,आदित्य वर्मा,राहुल दुबे,बलराम जी,चिंटू सिंह ,समाजसेवी बृजेश सिंह (मुन्ना) आदि की सार्थक भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment