Jamshedpur (Nagendra) । जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि इंसान की बुद्धिमत्ता को कभी भी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसिया) कृत्रिम बुद्धिमत्ता मात नहीं दे सकता है। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, "प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव" विषय पर आयोजित परिचर्चा पर अपने विचार रख रहे थे। उनके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया न्यूज और व्यूज (ओपिनियन) देता है। इसका विकल्प एआई नहीं हो सकता लेकिन इसकी मदद से डेटा एवं यथार्थ का उपयोग कर बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। क्योंकि एआई की उपयोग की अपनी सीमा है और वह बनी रहनी चाहिए।
सोच समझकर इसका उपयोग करने की जरूरत है। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में कल्पना करते थे, कार्टून देखते थे कि मशीन सारा काम कर देगी और आज रोबोट काम कर रहा है और वास्तविकता सामने है, लेकिन इस मानव मस्तिष्क का अतिक्रमण करने नहीं दिया जाना चाहिए। वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने कहा कि सोच समझ कर एआई का उपयोग करना है वरना इसका दुष्परिणाम होगा। हमारे काम को भले ही आसान कर रहा है, लेकिन सचेत रहने की जरूरत है। झारखंड के सभी जनजातीय समाज की कला संस्कृति विरासत का दस्तावेजीकरण कर रहे पंचानन सोरेन के अनुसार एआई के मार्फत पूरा विश्व यहां की सभ्यता संस्कृति से अवगत होगा।
कार्यक्रम में पत्रकार दशमत सोरेन द्वारा लिखी पुस्तक कविता संग्रह पूर्णिमा की शाम का विमोचन किया गया।वहीं प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के प्रथम महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दुबे और मनीष सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस परिचर्चा का संचालन क्लब के महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजीव भारद्वाज तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह ने दिया।
इस मौके पर कई पत्रकारों ने भी अपनी जानकारी को शेयर किया। कार्यकर्म में जनसंपर्क विभाग से एपीआरओ अंकित सिंह, भवेश शर्मा, गौरव कुमार, चन्दन, वरिष्ठ पत्रकार बी श्रीनिवास, बीके ओझा, ब्रजेश सिंह, कुलविंदर सिंह, प्रमोद झा , क्लब के उपाध्यक्ष सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, सुनील आनंद, मिथिलेश चौबे, संजीव सिंह, निर्मल प्रसाद, नागेन्द्र कुमार , आकाश, सानू व अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment