Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "कथा मंजरी" सह आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक 'स्नेही' ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना नीलाम्बर चौधरी ने प्रस्तुत किया। स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया। तदनुपरान्त द्विवेदी जी का संक्षिप्त साहित्यिक जीवन परिचय कैलाश नाथ शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दुसरे सत्र 'कथा मंजरी' के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल १४ कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त श्री अरुण कुमार तिवारी ने अपने आशीर्वचन के दौरान की।
जो इस प्रकार है - श्रीमती वीणा कुमारी नंदिनी (करनी का फल), डाॅ० अरुण कुमार शर्मा ( बौना), डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती' (आनलाइन इमेज), वसंत जमशेदपुरी (गृह प्रवेश), नीलाम्बर चौधरी (नगद भुगतान), हरभजन सिंह 'रहबर' ( एक दुख भरी खुशी), श्रीमती ममता कर्ण 'मनस्वी' (मजाक), भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित' (कश्मकश), निशांत सिंह (एक अधुरी चिट्ठी, सीमा पर की), श्रीमती नीता सागर चौधरी (नि:शब्द प्यार), श्रीमती लक्ष्मी सिंह 'रुबी' (आत्मविश्वास), कन्हैया लाल अग्रवाल (गुरुकुल आश्रम का वार्षिकोत्सव), ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ( सिद्धि मामा द्वारा आनन्दप्रिया का त्याग)।
इस अवसर पर मुख्य रुप से श्रीमती रागिनी भूषण, अरुण कुमार तिवारी, डाॅ० यमुना तिवारी 'व्यथित', डाॅ० अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक 'स्नेही', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', विजय लक्ष्मी वेदुला, नीता सागर चौधरी, वसंत जमशेदपुरी, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', हरभजन सिंह रहबर, विद्या शंकर विद्यार्थी , संजय पाठक 'सनेही', जितेश कुमार तिवारी , निशांत सिंह , सुजय कुमार, ममता कर्ण सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment