Jamshedpur (Nagendra) । सोनारी स्थित टाटा स्टील सामुदायिक केंद्र में वीआइपीएस (वेप्स) क्लासेज द्वारा 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के टॉप छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया । उन छात्रों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिन्होंने अपनी शिक्षा में मील का पत्थर स्थापित किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो उपस्थित थे। उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक से टॉप करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और जीवन में बेहतर करने के लिए हौसला अफजाई की। सम्मान पाने वालों में निम्न बच्चे शामिल हैं ।
प्रतिभा वर्मा ने पीसीएम स्ट्रीम में 12वीं बोर्ड में 912% अंक प्राप्त किए और जेईई मेन्स भी पास किया। कॉमर्स की छात्रा माकी ने 12वीं बोर्ड में 964 अंक प्राप्त किया। रितिका ने 12वीं बोर्ड (पीसीए) में 914 अंक प्राप्त किए और महेश ने 12वीं बोर्ड (आरए) में 901 अंक प्राप्त किया।
कार्यक्रम में वेप्स क्लब के संस्थापक मनीष शर्मा, सह संस्थापक नीरज शर्मा , संदीप मालियाट्स कॉमर्स संकाय , शिवम सिन्हा जीवविज्ञान संकाय ,भाविका कुमारी जूनियर फेसलफी ,क्रियायुके मैम जूनियर संकाय , अनुरुध जूनियर संकाय ,अवरीश रसायन विज्ञान संकाय सहित काफी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
No comments:
Post a Comment