Jamshedpur (Nagendra) । ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा यूनिवर्सल पैलेस रिट्रीट सेंटर मैरीन ड्राइव सोनारी में 26 मई को लाइफ स्किल कैंप का शुभारंभ किया गया। यह कैंप 01 जून तक चलने वाला है जो 16 साल की उम्र से 23 साल के युवाओं के लिए रखा गया है। इस कैंप में प्रथम दिन 100 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया । इस कैम्प में बहुत सारे टॉपिक जोड़े गए हैं जो युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही जरूरी है। युवाओं के भविष्य निर्माण करने के लिए इस कैंप में विभिन्न टॉपिक को रखा गया है जो एक युवा को अपने जीवन में सही दिशा के लिए आवश्यक होते हैं। टॉपिक है टाइम मैनेजमेंट ,डिसिप्लिन ,जीवन जीने की कला ,ओवरकमिंग, एग्जाम फेयर ,कॉन्फिडेंस ,सेल्फ रिलाइजेशन, मेडिटेशन और बहुत प्रकार के ग्रुप एक्टिविटी जिसे युवा अपने पर्सनालिटी को डेवलप कर सकें।
उद्घाटन में आए हुए अतिथिगण शंकर लाल गुप्ता , बिंदल मॉल, दीपाली दुकनिया ,समाजसेवी कसकर और सुनीता जी आज का सेशन लिया। युवाओं ने बहुत उमंग उत्साह के साथ भाग लिया और आज के पहले दिन को सफल बनाया। कोल्हान क्षेत्र के डायरेक्टर अंजू दीदी ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बहुत जरूरी है जहां युवा पीढ़ी का मन कहीं और जगह पर लग रही है और भटक भी रही है। उनको सही मार्गदर्शन देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है। आज का मुख्य सेशन कम्युनिकेशन स्किल ,पॉजिटिव थिंकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप था।
No comments:
Post a Comment