Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड के राज्यपाल के आदेश पर सरकार के सचिव की ओर से आज राज्य के कई जिले के डीसी का फेर-बदल किया गया है। इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां सहित कोल्हान के तीनों जिले के डीसी का तबादला कर दिया गया है।
जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल के स्थान पर कर्ण सत्यार्थी को नया डीसी बनाया गया है। वहीं सरायकेला-खरसावां जिले की बात करें तो यहां से रवि शंकर शुक्ला को हटाकर नया डीसी नितिश कुमार सिंह को बनाया गया है। इसी तरह से पश्चिमी सिंहभूम जिले का नया डीसी चंदन कुमार को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment