Jamshedpur (Nagendra) । श्रमजिबी महिला समिति की ओर से आज दिनांक 26.05.2025 को बोटा पंचायत सभागार में एक दिवसीय पोश एक्ट सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बोटा पंचायत संगठन की सामुदायिक कार्यकर्ता संगीता गोराई एवं श्रमजीवी महिला समिति की ओर से रखी गई थी। कार्यकर्म में डालसा के टीम को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यकर्म में उपस्थित डालसा के पैनल अधिवक्ता लक्ष्मी बिरुआ तथा पैनल अधिवक्ता सायन राय द्वारा विस्तार पूर्वक पोश एक्ट के बारे में जानकारी दिया गया। उपस्थित महिलाओं के समस्याओं से अवगत होने के पश्चात निदान के उपाय भी बताया गया।
कार्यक्रम में बोड़ाम प्रखण्ड के पीएलवी निताई चंद्र गोराई ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य प्रणाली से अवगत कराया तथा विक्टिम कंपनसेशन, प्रायोजन स्कीम, परिवारिक लाभ योजना आदि कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया तथा अनाथ एकल अभिभावक वाले बच्चों का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का मृत्यू प्रमाण पत्र,बैंक खाता खोलने लिए आगे आने का अपील किया ताकि बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके । किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान हेतु डालसा टीम से संपर्क करने को कहा गया। कार्यकर्म का संचालन पीएलवी निताई चंद्र गोराई तथा धन्यवाद ज्ञापन सामुदायिक कार्यकर्ता संगीता गोराई ने किया।
No comments:
Post a Comment