Jamshedpur (Nagendra) । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने एक मांग पत्र जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को मांग पत्र सौपा। जिसमें ओला एवं उबर के वाहन एवं चालकों के विषय को लेकर क्रमवार बातों को जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपा। मांगों को सुन कर पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिलाध्यक्ष ने सभी साकारात्मक विषय रखे है। जिसपर गंभीरता-पूर्वक संज्ञान लिया जाएगा।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में ओला एवं उबर के तहत चारचक्का वाहन मालिक एवं चालकों के साथ परमिट शुल्क के रूप में एक साथ पाँच वर्ष का टैक्स लिए जाने के कारण चारचक्का वाहन के मालिक एवं चालकों के समक्ष बहुत बड़ी आर्थिक समस्या आ गई है। कई वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। एक मुस्त पाँच वर्षीय परिवहन शुल्क जमा नही करने के कारण दस हजार जुर्माना का प्रावधान किया गया है। जिसके कारण बहुत से वाहन मालिक एवं चालक गरीब लोग है। जिनके समक्ष विकट समस्या हो रही है। पदाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए यह भी कहना है कि जगह जगह यातायात जाँच के दौरान वाहन चालक पुलिस से बचने के लिए इधर उधर भागने लगते है। जिससे दुर्घटना घटने की परिस्थिति हो जाती है। उपरोक्त विषय के संबंध में कहना है कि परमिट शुल्क का स्लैब तिमाही का भी रखा जाए। जिससे सभी को जीवन यापन करने का अवसर प्राप्त हो सके।
जिलाध्यक्ष ने टैक्सी मालिकों एवं चालकों के पक्ष में बात रखते हुए कहा कि बकाया परमिट शुल्क के एवज में लगाए जा रहे जुर्माना को, इनके परेशानी को देखते हुए जुर्माना माफ की जाए। इस विषय पर परिवहन पदाधिकारी ने विभागीय प्रस्ताव देने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि टैक्स मालिक एवं चालकों के मांगों को लेकर जल्द ही एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार से मिलेगा और उनके परेशानी से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, रजनीश सिंह, गीता सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, जे.एस.पदरी, सुखदेव सिंह मल्ली, मुन्ना मिश्र, राजा ओझा, हरिहर प्रसाद, सन्नी सिंह, मनोज कुमार उपाध्याय, संजय सिंह आजाद, बिरेंद्र सिंह युनियन महासचिव, गौरव कुमार मिश्र अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश टैक्सी युनियन, मनीष रखेजा, रोहित कुमार सिंह, आकाश पाठक, श्रवण सिंह युनियन उपाध्यक्ष, नितिश राव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment