Jamshedpur (Nagendra) । जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रवक्ता सह पूर्व व्यावसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने जमशेदपुर के व्यापारियों से तुर्की और चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को पूर्णतः समाप्त करने की अपील की है। मंगलवार को जारी एक वक्तव्य में श्री शाह ने कहा की चीन और तुर्की दोनों देशों ने ऑपरेशन सिंदूर में युद्ध के दौरान पाकिस्तान को ड्रोन मिसाइल सहित अन्य सैन्य उपकरण आपूर्ति किया था। चीन निर्मित हथियारों और तुर्की के ड्रोन मिसाइल से पाकिस्तान भारत पर हमले के कई नाकाम कोशिशें कर रहा था। भारत के विरुद्ध जंग लड़ने में इन दोनों देशों ने परोक्ष– अपरोक्ष रूप से पाकिस्तान की मदद की थी, लेकिन भारत के वीर जवानों के बुलंद होसोलों ने उनके सारे मंसूबों को नाकाम कर दिया.अब समय आ गया की हम भारतवासी मिलकर पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों को सबक सिखाए और उनके खिलाफ आर्थिक प्रहार करें।
चूंकि भारत से काफी संख्या में पर्यटक हर साल तुर्की के इस्तांबुल सहित अन्य शहर पर्यटन के लिए जाते हैं और तुर्की भारतीय पर्यटन से अच्छा खासा आर्थिक लाभ अर्जित करता है। ऐसे में भारतीयों को तुर्की की यात्रा को पूरी तरह से बंद कर तुर्की को बड़ा आर्थिक चोट देने का कार्य करना चाहिए। इसी तरह चीन भी भारतीय बाजारों से बहुत बड़ी आमदनी कमाता है। चीन निर्मित उत्पाद भारतीय बाजार में बहुत तेजी से विक्रय होते है। प्रत्येक भारतवासी चीनी के सामानों का पूर्णतः बहिष्कार कर और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment