Jamshedpur (Nagendr) । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना अंतर्गत आवंटित लाभुकों के लिए गृह ऋण कैंप का आयोजन केनरा बैंक, बिष्टुपुर में दिनांक 27.05.25 एवं 28.05.25 को किया गया है।
इस कैंप में इच्छुक लाभुकों को गृह ऋण के सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दो दिवसीय इस कैंप में 42 लाभुकों का ऋण हेतु फॉर्म भरा गया एवं प्रक्रिया प्रारंभ की गई। वर्तमान में लाभुकों को केनरा बैंक द्वारा ही सबसे ज्यादा गृह ऋण स्वीकृत की गई है।
No comments:
Post a Comment