Jamshedpur (Nagendra) । बकरीद के मौके पर शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से होटल महल इन के सभागार में आज़ादनगर थाना शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट शताब्दी मजूमदार ने की। उनके साथ डिप्टी एसपी पटमदा सर्किल बच्छन देव कुजूर, आज़ादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार अग्रवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में धर्मगुरु, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी एक मंच पर आए और बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश साझा किए गए।धार्मिक नेताओं की अहम अपील इमाम सगीर आलम फैज़ी, इमाम अस्सलाम रब्बानी, हाजी राजी नौशाद और जमीयत उलेमा-ए-हिंद जमशेदपुर के सचिव हाफिज अनवर आलम ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं की जाएगी। केवल बकरा, बकरी, भेंड़ या खस्सी की कुर्बानी ही दी जाएगी।
साफ-सफाई को लेकर विशेष पहल शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि मानगो नगर निगम द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस बार भी कुर्बानी के बाद बचे वेस्ट मैटेरियल को दफनाने के लिए गड्ढे बनवाए जाएंगे ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे। अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार अग्रवाल ने इसके लिए पूरी तैयारी का आश्वासन दिया। एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बकरीद से पहले जनता की सभी जायज़ मांगों को पूरा किया जाएगा। डिप्टी एसपी बच्छन देव कुजूर और थाना प्रभारी चंदन कुमार ने भरोसा दिलाया कि ज़रूरत वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलने से रोका जा सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य शांति समिति के अध्यक्ष एस.के. बदरुद्दीन, ताहिर हुसैन, सैयद तारिक, हाजी जमील असगर, अशफाक आलम, फिरोज आलम, फरजाना सफाई, मास्टर सिद्दीक अली, सेराजुल हक, हाजी फिरोज असलम, अपूर्व पाल, राजू गोराई, सोहैल आलम, एसआई साबिर अंसारी, एसआई सतेंद्र कुमार और एसआई मनोज कुमार सहित कई अन्य सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे।बकरीद का पर्व शांति, भाईचारे और बलिदान का प्रतीक है। प्रशासन, धर्मगुरुओं और नागरिकों की संयुक्त पहल से यह पर्व इस बार भी सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment