- साफ - सफाई तथा वैक्सीन ही इस बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाए : डा.सुजाता मित्रा, जागरूकता ही बचाव का उपाय : आनंद दयाल,
Jamshedpur (Nagendra) । आईडीटीआर जमशेदपुर में मैहरवाई टाटा मेमोरियाल अस्पताल एवं लेडीज कमेटी एमटीएमएच के संयुक्त तत्वावधान में आईडीटीआर , जमशेदपुर में एचपीवी जागरूकता सह वैक्सीनेशनकैंप लगाया गया जिसमें 20 छात्राओं को सर्वाईकल कैंसर रोधी वैक्सीन लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित एमटीएमएच के चेयरमैन के सलाहकार डा. सुजाता मित्रा ने बताया कि अस्पताल के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में एचपीवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आईडीटीआर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली दूसरी सबसे काॅमन बीमारी है। इनफेक्शन इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण है। साफ - सफाई तथा वैक्सीन ही इस बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाए है। उन्होंने बताया कि 9 वर्ष से 14 वर्ष की बच्चियों को एचपीवी का 2 डोज तथा 15 से 26 वर्ष की युवतियों को 3 डोज लेना पड़ता है। श्रीमती मित्रा ने बताया कि रोटरी क्लब वेस्ट के सहयोग से डिस्काउंटेड रेट पर वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित आईडीटीआर के जेनरल मैनेजर आनंद दयाल ने एमटीएमएच तथा लेडीज कमेटी एमटीएमएच के कार्यों की सराहना करते हुए छात्राओं से अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बचाव का उपाय है।
कार्यक्रम का संचालन को-आडिनेटर सुमीत सिंह ने किया। इस अवसर पर लेडीज कमेटी एमटीएमएच की अध्यक्ष श्रीमती शैलजा सुंदर रामम,सचिव श्रीमती केटी बथेना समेत उनकी टीम के अतिरिक्त आईडीटीआर के प्रशासक अंजन कुंडु,सुमीत सिंह, अमित, प्रवीण,सुभाष महतो समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment