Jamshedpur (Nagendra) । बाराद्वारी स्थित शनि धाम कुम्हारपाड़ा मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5 .30 बजे शनि महाराज को पुरोहित द्वारा सरसों तेल में काला तिल मिलकर शनि महाराज का अभिषेकम कराया गया और 8.00 से हवन कुंड में, गुग्गुल, लोबान, शहद, गाय का घी, अक्षत, काला तिल, चावल, जौ, कपूर, पलाश, गूलर की छाल, मुलैठी की जड़ और अश्वगंधा सभी सामग्री को मिलाकर मंदिर के संस्थापक विनोद गुप्ता के उपस्थिति में हवन किया गया । उसके बाद सभी भक्तो ने अपने अपने नाम और गोत्र के साथ हवन कराया । संध्या 7 :00 बजे से भजन का आयोजन किया गया । इस बीच में सभी अतिथियों को खंडवा उढ़ा कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्थापक विनोद गुप्ता ने कहा कि शनि महाराज का जन्म उत्सव (शनि जयंती) मनाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के नकारात्मक प्रभावों में कमी आती है और जीवन में आ रही बाधाएं व मानसिक तनाव दूर होते हैं तथा व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है । शनिदेव की कृपा से आकस्मिक दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों से रक्षा होती है। शनि जन्मोत्सव को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों ने सार्थक योगदान दिया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment