Upgrade Jharkhand News. आम नागरिको के चिकितस्या में सहायता हेतु उपयोगी मेडिकल उपकरण मुहैया करते हुए इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट द्वारा आज एक और मानविक पहल किया गया। शिशु के जन्मलग्न के समय मां की कोख में नवजात के अत्यंत जरूरी हार्ट बिट (दिल की धड़कन) की परिमापन हेतु जरूरी डाप्लर मशीन, शिशु के स्वास सम्बन्धी सुविधा के लिए जरूरी नेबुलाइजर मशीन तथा रोगियों के आवागमन हेतु उपयोगी व्हील चेयर, इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट द्वारा आज मर्सी अस्पताल, जमशेदपुर को प्रदान किया गया।
मर्सी अस्पताल में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान क्लब के अध्यक्षा पापिया चटर्जी द्वारा मर्सी अस्पताल के प्रशासन प्रमुख सिस्टर जेसी के हाथों आज दो डाप्लर मशीन, एक नेबुलाइजर मशीन और एक व्हील चेयर सुपुर्द किया गया। इस दौरान अस्पताल के शिशु रोग, प्रसूति तथा अन्य बिभाग के वरिष्ठ चिकितस्यक गण भी मौजूद थे। क्लब की ओर से डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, उपाध्यक्ष सनोबर हसन, सचिव अंतरा चक्रबर्ती, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, क्लब एडिटर उषा महतो, पूर्व अध्यक्षा उर्वशी वर्मा एबम अमिता सिन्हा के साथ-साथ क्लब के अन्य वरिष्ठ सदस्याएं इस दौरान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment