Jamshedpur (Nagendra) । झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर आज पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर विशाल जुलूस और धरना प्रदर्शन किया गया । झामुमो नेता उमर खान व उज्जवल दास के नेतृत्व मे भारी संख्या मे महिला और युवाओं ने इस प्रदर्शन मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सारे लोग सुबह 10:30 बजे साकची आम बगान मैदान मे जमा हुए और 11 बजे जुलूस की शकल में साकची गोलचक्कर होते हुए बाग़जमशेद स्कूल होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे । इस मौके पर कन्हैया रजक, अजय सोरेन, होंडा दास, इस्लाम खान, राजू अख्तर, मकसूद अंसारी, मो अतीक, अब्दुल रहीम,अतुल हो, दानिश, अहमद, अभिषेक कुजूर, पार्वती सोरेन, माला मुर्मु, आरती हो, बिनीता कुजूर, जगदीश पोद्दार इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment