Jamshedpur (Nagendra) । पतंजलि योग समिति, पूर्वी सिंहभूम और सामाजिक संस्था प्रोचेष्ठा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य योगशाला, बिरसानगर में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए योग, सेल्फ डिफेंस, और बंगाली नव वर्ष के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें प्रोचेष्ठा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत दास, कुमकुम दास, दीपांकर प्रमाणिक, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, महिला पतंजलि युवती जिला प्रभारी गौरी कर, संवाद प्रभारी प्रेमलता प्रसाद, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ योग शिक्षक शशि शेखर प्रसाद सिंह एवं अन्य गणमान्य शामिल हुए ।कार्यक्रम के दौरान पहलगाम घटना में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों, सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तथा सभी शहीदों को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिकाओं द्वारा सूर्य नमस्कार और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में मास्टर सुनील कुमार प्रसाद, शिल्पी दास और निरंजन सिंह के नेतृत्व में बच्चों एवं अभिभावकों को सेल्फ डिफेंस के विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ योग शिक्षक प्रशांत विश्वास के नेतृत्व में कठिन आसनों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। प्रदीप कुमार डे के नेतृत्व में बच्चों द्वारा मनमोहक योग नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ शिक्षक शशि शेखर प्रसाद और वरिष्ठ शिक्षिका कुमकुम दास द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों का शैक्षणिक एवं चारित्रिक मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सौरभ मजूमदार, रमेश बनर्जी, सोमनाथ धर, राहुल कुमार, मनोतोष चट्टोपाध्याय, देवलीना बनर्जी, गोविंदो विश्वास, पार्थों चटर्जी, पुलुकेश बनर्जी, दीपक कुमार, तपस कुमार एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment