Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , पूर्वी सिंहभूम जिले के पर्यावरण आयाम के तहत आज विद्यार्थियों के बीच ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना और दायित्व बोध जगाना था। यह कार्यक्रम साकची काशीडीह के थीसिस कोचिंग सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक थे पूर्वी सिंहभूम पर्यावरण आयाम के प्रमुख कुमार अमलेंदु और सह प्रमुख वंदना कुमारी। कार्यक्रम का आरंभ सबसे पहले भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुमार अमलेंदु जी ने कहा कि आज के परिदृश्य को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण का विषय ज्वलंत है । हम सभी प्रकृति को बचाने का संकल्प लें और धरती की हरीतिमा बचाए रखने के लिए प्रयास करें। इन्होंने ग्राहक पंचायत के कार्य और उद्देश्य के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी।
सभी को आशीर्वचन देते हुए प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने भी कहा कि अगर हम संकल्पित होकर काम करें तो अवश्य पृथ्वी को बचाने में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन किया छात्रा दिशा और पर्यावरण आयाम सह प्रमुख वंदना कुमारी जी ने। थीसिस कोचिंग सेंटर के संस्थापक सागर चौबे ने सबों का स्वागत करते हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणी कबीर ,कोल्हान प्रमंडल के समन्वयक वी प्रभु , शिक्षिका सागरिका चौबे, माही और सदस्य रोहित कुमार जी की भी उपस्थिति रही। ग्राहक पंचायत की ओर से उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय जी ने सभी को पौधा भेंट भी किया। प्रतियोगिता में कुल 42 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों के बीच दो तरह की प्रतियोगिता कराई गई।
पहले तो चित्रांकन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया,जिसका विषय था " एवरीडे, अर्थ डे "। तत्पश्चात "कैसे बनाएं राष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त" इस विषय पर विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणी कबीर ने और शांति मंत्र का वाचन किया उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने ।सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जजमेंट किया शिक्षिका वंदना कुमारी, सागरिका चौबे और ज्योति पाठक ने।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :- जूनियर ड्रॉइंग प्रतियोगिता -नितिन सिंह - (प्रथम ), तेजस्वी कुमार (द्वितीय), मयूरी सरदार ( तृतीय ), सीनियर ड्रॉइंग प्रतियोगिता - भव्या श्री (प्रथम), रिक मोहंती (द्वितीय ), भाषण प्रतियोगिता - डी. महिधर राव ( प्रथम ), सिद्धि कुमारी (द्वितीय ), नितिन सिंह (तृतीय).
No comments:
Post a Comment