Upgrade Jharkhand News. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने रविवार को पारडीह स्थित जीरा डूंगरी गांव में महिलाओं के साथ मिलकर मातृ दिवस मनाया। क्लब की अध्यक्ष सीमा कुमार ने कहा कि शहरों में जहां लोग बड़े उत्साह के साथ मातृ दिवस मनाते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जानकारी का अभाव है। इसी उद्देश्य से क्लब ने गांव की महिलाओं के बीच पहुंचकर इस दिन का महत्व बताया।
कार्यक्रम के दौरान पृथा दत्ता ने मातृ दिवस मनाने के कारण और इसके महत्व की जानकारी दी। मौके पर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया, रैंप वॉक किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। अंत में महिलाओं के बीच मिठाइयाँ और बिस्कुट वितरित किए गए। गौरतलब है कि रोटरी क्लब फेमिना द्वारा जीरा डूंगरी गांव में वंचित बच्चों के लिए नि:शुल्क पाठशाला चलाई जा रही है। इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष सीमा कुमार, पृथा दत्ता, मोनीदीपा दण्डपड और डॉ. रेणुका चौधरी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment