Jamshedpur (Nagendra) । गरीब परिवार के बच्चों मे लगातार खुशियाँ बिखेर रहा है रोटी बैंक। उक्त बातें गम्हरिया के टायो स्थित विद्याज्योति स्कूल के प्रिंसिपल सुनील झा ने स्कूल के ईंन्ट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित रोटी ड्राइव कार्यक्रम मे कही। रोटी ड्राइव कार्यक्रम के माध्यम से हर माह स्कूल के बच्चे गरीब बच्चों के लिए पौस्टिक आहार एवं खाने पीने की चीजे दान करते है। आज के कार्यक्रम मे रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे, जिन्होने विद्या ज्योति स्कूल के बच्चों द्वारा प्रदान किया गया और पौष्टीक आहार एवं अन्य चीजे स्वीकार की। सुनील झा ने बताया कि भरपेट भोजन सभी का अधिकार है, रोटी बैंक इसे सार्थक कर रहा है।
मौक़े पर मौजूद मनोज मिश्रा ने कहा कि झारखण्ड कूपोषण का शिकार है। हर बच्चे को पौष्टीक आहार मिले यही रोटी बैंक की कोशिश रहती है। विद्याज्योति स्कूल से प्राप्त पौष्टीक आहार को आदित्यपुर के इमली चौक स्थित सरकारी विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय नया कॉलोनी के 500 बच्चों के बीच वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम मे रोटी बैंक से मनोज मिश्रा के साथ, विष्णु लाल, शंकर दत्ता, सुभश्री दत्ता विद्याज्योति स्कूल से सुनील झा, मनमीत कौर, वरिंदर कौर सहित आकांक्षा, नित्या दुबे, आयुष, ज्योति, श्रुति, भव्या,ईशान अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे।
No comments:
Post a Comment