Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर मे पहली बार बुजुर्गो के एकाकीपन को दूर करने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जीवन ज्योति नामक सामाजिक संस्था का गठन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मिश्रा की अध्यक्षता मे किया किया गया है। उक्त संस्था का गठन मानगो डिमना रोड स्थित अविनाश नगर मे आयोजित बैठक मे विधिवत गठन किया गया है। बैठक मे 9 सदस्यीय संयोजक मण्डली का गठन किया गया । जिसकी हर रविवार को साप्ताहिक बैठक अविनाश नगर मे आहूत की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज मिश्रा ने संगठन के उद्देश्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि उम्र बढ़ने के साथ ही बुजुर्गो की परेशानी भी अनेक प्रकार से बढ़ने लगती है।
एक ओर स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या पूरा जीवन लगा ही रहता है वहीँ एकाकीपन का खतरा उन्हें खाने लगता है। कई बुजुर्ग सयुंक्त परिवार मे रहकर भी अकेले रह गए है तो, कई बुजुर्गो के बच्चे जॉब के कारण माता पिता से अलग रहने को विवश हो गए हैं। आज बुजुर्ग माता पिता अपना एकाकीपन दूर करने और अपनी गिरती सेहत को लेकर काफ़ी चिंतित और लाचार महसूस कर रहें है। मनोज मिश्रा ने बताया कि जीवन ज्योति का गठन बुजुर्गो के एकाकीपन को दूर करने, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा उन्हे पारिवारिक एवं सामाजिक माहौल दिलाने की दिशा मे कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका विस्तार किया जायेगा। आज की बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ आर बी सहाय, बिन्देश्वरी सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, बी डी तिवारी, लाल बहादुर प्रसाद, विजय कुमार, जी पी मेहता सेल टेक्स से एस चौधरी को संयोजक मण्डली मे शामिल किया गया। वैठक मे जेएचआरसी से सालावत महतो, किशोर वर्मा, निभा शुक्ला, सुभश्री दत्ता सहित अन्य शामिल थे।
No comments:
Post a Comment