Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को कदमा बाजार में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पथ विक्रेताओं को उनके मौलिक एवं कानूनी अधिकार की जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया।
पीएलवी दिलीप जायसवाल ने उन्हें बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) असक्षम लोगों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करता है। साथ ही उन्हें निःशुल्क कानूनी मदद प्रदान करता है। प्राधिकार के लिगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसी) एवं पारा लिगल वोलंटियर्स (पीएलवी) इस कार्य में सदैव तत्पर रहते हैं। मौके पर पीएलवी आशीष कुमार, मनोज कुमार, सुनील पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment