Jamshedpur (Nagendra) । ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन ने एमएसआईटीआई अल-अमारा पब्लिक स्कूल के सहयोग से जमशेदपुर में एक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया है, जिसमें बच्चों को हदीस पाठ, जीवन के शिष्टाचार, खेल, ड्राइंग क्विज़, फिटनेस, प्राथमिक चिकित्सा, ड्राइंग, अपशिष्ट प्रबंधन और बहुत कुछ सिखाया जाता है। आधुनिक समाज के इस युग में जहां समय की कमी है और बच्चे मोबाइल वीडियो गेम से बाहर निकलना नहीं चाहते, वहीं उनके अंदर कुछ नया सीखने की चाह और जुनून काबिले तारीफ है।
विद्यार्थियों को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन दिया जाता है, ताकि बच्चे फास्ट फूड से दूर रहें। अब तक आयोजित कार्यक्रमों का श्रेय जीशान अफरीदी, मेहरुन निसा रूमी, नूरजहां, सबा परवीन, रिजवान, सरफराज, रुखसाना, तहमीम, जैनब सनाउल्लाह, इफ्तिखार अली सहित कई अन्य शिक्षकों को जाता है। जिन बच्चों ने अभी तक भाग नहीं लिया है, वे भी भाग ले सकते हैं। ईश्वर की इच्छा से फाइनल 1 जून को होगा।
No comments:
Post a Comment