Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. टाटा स्टील ने जमशेदपुर में मीडिया कर्मियों के लिए गोल्फ पटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, Tata Steel organises golf putting competition for media persons in Jamshedpur


Jamshedpur (Nagendra) । मीडिया के साथ सहयोग और जुड़ाव को मजबूत बनाने के उद्देश्य से टाटा स्टील कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, जमशेदपुर ने टाटा स्टील के स्पोर्ट्स विभाग के सहयोग से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मीडिया कर्मियों के लिए एक विशेष गोल्फ पटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन समर कैंप 2025 के तहत आयोजित गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न मीडिया संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहे 30 से अधिक पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों की आयु 20 से 70 वर्ष के बीच थी, जो इस आयोजन की समावेशी प्रकृति और पेशेवरों के बीच मनोरंजक खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। कई पत्रकारों के लिए यह गोल्फ पटिंग से जुड़ा पहला अनुभव था, लेकिन मैदान पर उनका उत्साह देखने लायक था। हर शॉट के साथ न सिर्फ प्रतिस्पर्धा, बल्कि आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना भी झलक रही थी। कार्यक्रम का समापन एक भव्य ट्रॉफी वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।



गोल्फ पटिंग प्रतियोगिता जहाँ एक ओर व्यस्त दिनचर्या से हटकर एक सुखद और तरोताज़ा अनुभव साबित हुई, वहीं दूसरी ओर यह टाटा स्टील और जमशेदपुर की मीडिया समुदाय के बीच विश्वास, सहयोग और पारस्परिक सम्मान के मजबूत संबंधों का अवसर भी बनी। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए श्रीमती डेज़ी ईरानी, मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, विभूति धंद अदेसरा, हेड स्पोर्ट्स (इवेंट्स एवं ट्रेनिंग सेंटर), टाटा स्टील तथा राजेश राजन, हेड कम्युनिकेशन रॉ मटेरियल्स एवं झारखंड, टाटा स्टील उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने प्रतिभागियों के उत्साह को और बढ़ाया और टाटा स्टील की सामुदायिक जुड़ाव के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद कलाम, डॉ. हसन इमाम, एल नागेश्वर राव, फिरोज़ खान और रनवे ढाबा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



आयु वर्गों के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:

आयु 35 वर्ष और उससे कम:

1st – अंकित (स्कोर: 12)

2nd – सुमित झा (स्कोर: 16)

3rd – जिया सिंह (स्कोर: 17) ।

आयु वर्ग 35 से 40 वर्ष:

1st – जितेन्द्र शर्मा (स्कोर: 13)

2nd – अश्विनी श्रीवास्तव, लाला जाबीन, मनप्रीत सिंह (स्कोर: 14 प्रत्येक)

3rd – रितेश (स्कोर: 15) ।

आयु वर्ग 40 से 45 वर्ष:

1st – रंजन झा (स्कोर: 16)।

आयु वर्ग 45 से 50 वर्ष:

1st – बिनय पुरती (स्कोर: 11)

2nd – विनोद सिंह, धनंजय कुमार (स्कोर: 15 प्रत्येक)

3rd – आलोक पांडेय (स्कोर: 25)।

आयु वर्ग 50 से 55 वर्ष:

1st – नानक सिंह (स्कोर: 9) – विजेता

2nd – नीरज तिवारी (स्कोर: 17)

3rd – अंजनी कुमार पांडेय (स्कोर: 21)।

आयु वर्ग 55 से 60 वर्ष:

1st – डॉ. राजेश कुमार लाल दास (स्कोर: 14)

2nd – भोला प्रसाद (स्कोर: 15)

3rd – नरेश सबलोक (स्कोर: 16)।

आयु वर्ग 60 वर्ष और उससे अधिक:

1st – आर. नंदा (स्कोर: 10) ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template