Jamshedpur (Nagendra) । साकची गोलचक्कर पर आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति कन्हैया सिंह के नेतृत्व मे ट्रैफ़िक पुलिस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान की अगुआई कर रहे कन्हैया सिंह ने बताया कि आज इस हस्ताक्षर अभियान का समापन हैं लेकिन यह आंदोलन खत्म नहीं हुआ इससे भी बड़ा और जोरदार आंदोलन होगा क्योंकि आजसू पार्टी ने इस राज्य के निर्माण मे अहम् भूमिका निभाई हैं इस लिए इस राज्य मे ट्रैफ़िक के नाम पर हो रहे भ्रष्ट्राचार क़ो आजसू पार्टी बर्दास्त नहीं करेंगी। अभियान मे बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री व पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी ने जिस तरह से लम्बी लड़ाई लड़कर इस राज्य कर निर्माण का संकल्प लिया उसे पूरा किया , वैसे ही ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था के खिलाफ आजसू पार्टी ने आंदोलन की शुरआत कर दिया है।
इसलिए ट्रैफ़िक पुलिस क़ो अपने कार्य शैली मे सुधार लाना होगा अन्यथा उन्हें भी सुधारने का कार्य आजसू पॉर्टी करेंगी। आजसू पार्टी क़ो कमजोर समझने की भूल नहीं करें आजसू पार्टी मिट्टी से जुडी है और उन्ही मिट्टी के साथ आंदोलन करने का कार्य करती है। पार्टी ने जनमत प्राप्त कर बताया कि एक बड़ा भ्रष्ट्राचार इस ट्रैफ़िक पुलिस के संरक्षण मे बढ़ रहा है । वहीं मुख्य वक्ता के रूप मे पार्टी के युवा संयोजक संजय मेहता ने कहा कि सरकारी महकमे का कार्य शैली क़ो परखने का कार्य आजसू पार्टी करती है तो ऐसे ही कार्य आजसू करती है। शहर का ट्राफिक पुलिस तो आइना होती है और आइना ही ज़ब सड़क पर झपट्टा मार कार लोगो के पेट पर लात मार कर उन्हें सड़क पर पटक कर उन्हें चोटिल करने का कार्य करती है। आजसू पॉर्टी आपके क़ानून का सम्मान करती हैं लेकिन अगर क़ानून क़ो भ्रष्ट्राचार की आगोश मे समाहित होइएगा तो आजसू आंदोलन करने क़ो बध्य हो जाएगी। आजसू आपके हर क़ानून का सम्मान करता हूँ , लेकिन आपके द्वारा आपके उगाही की रकम मैया योजना के लिए कर रहे हैं तो इसका विरोध आजसू करेंगी। ट्राफिक पुलिस से अपील है आप किसी के बहकावे मे आकर सत्ता कर खिलाफ आक्रोश पैदा कर रहे हैं ऐसा नहीं करें।
इस तरह के कार्य से आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और इस तरह राज्य क़ो आजसू पार्टी लूटने नहीं देगी । वहीं अमित महतो ने कहा कि एक माह तक चले इस अभियान मे आजसू पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो से जनमत प्राप्त कर यह साबित कर दिया की ट्रैफ़िक व्यवस्था मे कितनी बड़ी भ्रष्टाचार हो रही हैं और इस तरह के भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आजसू पार्टी पुरे प्रदेश मे आंदोलन करेंगी और इस आंदोलन क़ो राज्य स्तरीय आंदोलन बनाएगी । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कन्हैया सिंह , संजय मलाकार, संजय सिंह, अप्पू तिवारी,प्रमोद सिंह, मंगल टुडू, ललन झा, अरुप मल्लिक, मनु महतो,चंदेश्वर पाण्डेय, संगीता कुमारी, मंजू राज,संतोष सिँह,अशोक तिवारी,सोनू सिंह , जितेंद्र यादव, प्रवीण प्रसाद, सौरभ राहुल सिंह , हरी अंथिनी, ललित सिंह ,सुधीर सिंह, राहुल प्रसाद, मुद्रीका प्रसाद, मुन्ना कुमार, सुनका सरदार, विजय कुमार, समेत अन्य मौजद रहे।
No comments:
Post a Comment