Jamshedpur (Nagendra) । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण हेतु मानगो नगर निगम में आवेदन लिए जा रहे हैं,वैसे अर्हता प्राप्त लाभुक जिनका अपना नगर निगम क्षेत्र में पक्के का मकान ना हो या पूरे देश में कहीं पर भी पक्के का मकान ना हो साथ ही उनका वार्षिक आय 3 लाख से कम हो तथा जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए इच्छुक हो एवं और जिनका अपना रजिस्ट्री जमीन हो वैसे लाभुक कार्यालय मानगो नगर निगम प्रथम तल्ला प्रधानमंत्री आवास योजना कोषांग पहुंचकर अपना आवेदन दे सकते हैं।
सरकार की तरफ से उन्हें आवास बनाने हेतु 225000 का अनुदान राशि दी जाएगी । उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक निशांत कुमार के द्वारा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी प्रचार प्रसार ,पंपलेट द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उप नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31मई 2025 है । उससे पहले योग्य लाभुक कार्यालय नगर निगम के प्रथम तल में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं। अब तक 100 से अधिक लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment