Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय सैनिकों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान पोषित आतंकवादी ठिकानों पर हमले के लिए हमें भारतीय सैनिकों पर गर्व है, हमारे देश के बहादुर सैनिकों ने सिर्फ पहलगाम का बदला नहीं लिया बल्कि दुश्मन देश के साथ पूरे विश्व को एक कड़ा संदेश दिया है कि भारत की संप्रभूता और सम्मान पर जब भी हमला होगा भारत की सेना जवाब तो देगी वो भी घर में घुसकर जवाब देगी । उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में हमारी बहनो के सिंदूर को मिटाने वाले पाकिस्तान पोषित आतंकवादीयों को मार गिराने का साहस भरा कार्य हमारी देश की सेना ने किया है।
झारखंड के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यह समय देश के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा होने का है, इसलिए हम सब मिलकर अमन शांति के साथ देश के वीर सैनिकों के लिए प्रार्थना करें और देश के लिए हर तरह के कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें।
No comments:
Post a Comment