Upgrade Jharkhand News. बुधवार को मनोहरपुर दौरे के क्रम में विधायक जगत माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा पदाधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। विधायक ने अस्पताल में इलाजरत झामुमो कार्यकर्ता बहादुर मुर्मू से मुलाकात कर हाल चाल जाना।
बहादुर मुर्मू पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी मुलाकात की स्वास्थ्य का हाल चाल लिया। मौके पर विधायक ने चिकित्सा पदाधिकारी को मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी जल्द ही दूर की जाएगी।
No comments:
Post a Comment