Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. TVF के ग्राम चिकित्सालय की एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर ने शेयर की अरुणाभ कुमार के साथ BTS तस्वीरें, लिखी दिल की बात, TVF Gram Chikitsalaya actress Akanksha Ranjan Kapoor shared BTS pictures with Arunabh Kumar, wrote Dil Ki Baat


Mumbai (Chirag) TVF ने एक बार फिर ग्राम चिकित्सालय जैसे शानदार शो के साथ सफलता हासिल की है। जब ज़्यादातर डिजिटल कंटेंट उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, ऐसे समय में TVF एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आता है! द वायरल फीवर यानी TVF एक बड़ा नाम है कंटेंट क्रिएशन में। उन्होंने ऐसे कई सीरियल्स और शो बनाए हैं जो सीधे हमारे दिल को छू जाते हैं। सच कहूँ तो, आज तक मैंने किसी और कंटेंट क्रिएटर को ऐसा ऑडियंस को समझते हुए नहीं देखा जितना TVF ने किया है। उनकी कहानी, उनकी भाषा, और जो टॉपिक्स वे उठाते हैं, वो हम सब से जुड़ते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि अपने दर्शकों को समझने में TVF सबसे आगे हैं। TVF की नींव अरुणाभ कुमार ने रखी थी, और कहना गलत नहीं होगा कि इस प्लेटफॉर्म को जितनी ऊंचाई मिली है, उसमें उनकी सोच और मेहनत का बहुत बड़ा हाथ है। वो वाकई एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने न सिर्फ दमदार कंटेंट दिए, बल्कि कई टैलेंटेड लोगों को भी मौका दिया चमकने का। इन्हीं में से एक हैं आकांक्षा रंजन कपूर, जो हाल ही में TVF के शो ग्राम चिकित्सालय में डॉ. गर्गी का किरदार निभाते नजर आईं हैं।



इस शो को हर तरफ से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली, और आकांक्षा ने भी अपने किरदार में जान डाल दी। उनकी परफॉर्मेंस इतनी सहज और दमदार थी कि लोगों को वो किरदार सच में जीती हुई लगीं। आकांक्षा खुद भी मानती हैं कि अरुणाभ कुमार उनके लिए सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि फिलॉसफर और गाइड भी हैं, जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। अरुणाभ कुमार ने वाकई आकांक्षा रंजन कपूर के करियर में एक अहम रोल निभाया है, खासकर 'ग्राम चिकित्सालय' में उन्हें इतना मजबूत और यादगार किरदार देकर। अपने इस मौके और अरुणाभ के सपोर्ट के लिए आभार जताते हुए आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर कुछ बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें शेयर कीं और लिखा—


"फ्रेंड, फिलॉसफर, एंड गाइड..❤"


वेब कंटेंट की दुनिया को बदलने से लेकर आइकॉनिक कहानियां गढ़ने और नए टैलेंट को मौका देने तक, अरुणाभ कुमार आज इंडिया के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक पहचान बन चुके हैं। उनकी जर्नी इस बात का सबूत है कि अगर विज़न हो, इनोवेशन हो और कहानियां कहने का जज़्बा हो, तो कुछ भी मुमकिन है।TVF उन शुरुआती प्लेटफॉर्म्स में से एक था, जिसने इंडिया में डिजिटल एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इसने ऐसे वीडियोज़ बनाए जो भारतीय राजनीति, फिल्मों, लाइफस्टाइल और नए-नए सोशल मुद्दों जैसे कई टॉपिक्स को छूते थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template