Upgrade Jharkhand News. आज रंभा कॉलेज ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सिविल डिफेंस के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें सिविल डिफेंस से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि आपात स्थिति में सर्वप्रथम बिजली के सारे उपकरण एवं लाइट को बंद करना है और यह सुनिश्चित करना है कि रोशनी की कोई किरण घर पर दिखाई ना दे रही हो। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर किशन कुमार शर्मा एवं एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर भूपेश चंद्र के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से विशेष अपील की गई कि वह किसी भी घटना की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एवं सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें, यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके द्वारा दी गई जानकारी का फायदा दुश्मन देश के द्वारा लिया जा सकता है। उन्हें जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि जो देश की सीमा पर जाकर सरहद की रक्षा नहीं कर सकते हैं, वे घर के भीतर रहकर भी स्वयं जागरूक होकर और अन्य को जागरुक कर देश के संसाधनों को बचाकर देश की सेवा कर सकते हैं।
इस मौके पर बी एड कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर, डॉ सुमन लता, डॉ गंगा भोला, डॉ सतीश चंद्र, लेक्चरर रश्मि लुगून, लेक्चरर अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या श्रीकर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल मिश्रा एवं अन्य सभी व्याख्यातागण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment