Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक और मैनेजमेंट के बीच अहम बैठक सम्पन्न, माइंस के विकास और कर्मचारियों के हितों पर हुई व्यापक चर्चा, An important meeting was held between Bokaro Steel Workers Union INTUC and management, extensive discussion was held on the development of mines and the interests of employees,


Guwa (Sandeep Gupta) । बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के हायर मैनेजमेंट के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक 6 मई को बोकारो प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में माइंस क्षेत्र के बहुआयामी विकास, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इंटक के जनरल सेक्रेटरी बीएन.चौबे,अध्यक्ष बीएन. उपाध्याय, माइंस यूनिट की प्रेसिडेंट नवल किशोर सिंह, गुवा यूनियन के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष, ब्रांच सेक्रेटरी चंद्र कुमार शर्मा, बिनोद सिंह, कौशिक वालो, विजय बहादुर, किरीबुरू के जोनल सेक्रेटरी विद्युत सरकार एवं उनके प्रतिनिधि, मेघाहातुबुरु के दीपक राम और चिड़िया के विशाल कुमार समेत विभिन्न माइंस यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


 मैनेजमेंट की ओर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  (माइंस) विकास मनवाती, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर) राजेश्वरी बनर्जी, गुवा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, जीएम (एचआर) परवीन सिंह, जीएम (Estate) अर्नब दे, सीजीएम (एचआर) धीरेन्द्र मिश्रा, डॉक्टर इंद्रनील चौधरी (M&HS) और अन्य उच्चाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में एस6 से एस8 ग्रेड तक के रिक्त पदों को जल्द से जल्द आंतरिक भर्ती प्रक्रिया से भरने पर जोर दिया गया। साथ ही ठेका कर्मियों के अपग्रेडेशन और छूटे हुए कर्मचारियों को भी तत्काल लाभ दिलाने की मांग की गई। डीएवी स्कूलों में नई शिक्षिकाओं की नियुक्ति, कक्षाओं के विस्तार और NEET, IIT, मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी। माइंस क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। टाउनशिप की सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और क्षेत्रीय सौंदर्याकरण के लिए विशेष योजनाएं लाने पर सहमति हुई। 


साथ ही, नई क्वार्टर्स के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। गुवा माइंस के विस्तार की योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, गुवा और आसपास के गांवों के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। गुवा हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु बोकारो से एक विशेष डॉक्टरों की टीम शीघ्र दौरा करेगी। मेडिकल सुविधा में संसाधनों की कमी को दूर करने पर जोर दिया गया। गुवा ओर माइंस कर्मचारियों के पीएफ ट्रस्ट को बर्नपुर से हटाकर बोकारो पीएफ ट्रस्ट में समाहित करने की योजना की मांग रखी गई ताकि भविष्य में भुगतान और अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बारिश के जल को संरक्षित करने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को गुवा माइंस में लागू किया जाएगा। साथ ही, माइंस की एक्सेस रोड की मरम्मत के लिए नए ग्रेडर की व्यवस्था की जाएगी। 



स्टील प्लांट की तर्ज पर माइंस में भी एडवांस री-डिजिनेशन प्रणाली को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया गया, जिससे कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार सम्मानजनक पद प्रदान किया जा सके। पूरी बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जहां यूनियन और मैनेजमेंट दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बातों को गंभीरता से सुना और आम सहमति के आधार पर निर्णय लिए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template