Guwa (Sandeep Gupta) । शुक्रवार को गुवा जगन्नाथ मंदिर में गुंडीचा रथयात्रा का भव्य आयोजन कराया गया। मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और देवी सुभद्रा के विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुजारी जितेंद्र पंडा द्वारा रथ का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। गुवा सेल मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने बतौर मुख्य सेवक घुरा चन्दन व छेरा पोंहरा का रस्म अदा करते हुए रथ के चारो तरफ झाडू लगाया। जिसके बाद रथ खींचने का रश्म निभाया गया। इस दौरान श्रद्धालूओ में काफी उत्साह का माहौल देखने को मोला। महिलाएं काफी संख्या मे रथ खींचते नजर आईं।
रथ को सूचारु रूप से संपन्न कराने में गुवा पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यो ने सहयोग किया। रथ जगन्नाथ मंदिर से निकलकर बैंक ऑफ इंडिया मोड़ से मुख्य सडक होते हुए राम नगर, रेलवे मार्केट,सेल कार्यालय,कच्छी कॉलोनी के रास्ते से विवेक नगर मौसीबाड़ी मंडप तक पहुंची। जहाँ भगवान जगन्नाथ,भगवान् बलभद्र और देवी सुभद्रा का साही सत्कार किया गया। इस दौरान भजन कीर्तन और जयकारा से गुवा नगरी गुंजायमान रहा। नौ दिनों के पश्चात 5 तारीख को घूरती रथ का रश्म अदा कराया जायगा। जिसमें भगवान जगन्नाथ भाई बहन समेट श्री मंदिर को लौटेंगे।
No comments:
Post a Comment