Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिरीबुरु पंचायत के ठाकुरा गांव के रहने वाले गोरे चाम्पिया के 5 वर्षीय बेटा लालमोहन चाम्पिया को सांप ने डस लिया है। घटना की जानकारी उसके परिजन ने देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को स्कूल छुट्टी होने के बाद वह घर के बगल ही अमरूद तोड़ रहा था, इतने में उसके बाएं पैर के अंगूठे में सांप ने डंस लिया। तुरंत ही लड़के ने अपने माता-पिता को बताया और उनके माता-पिता ने तुरंत ही गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने तुरंत ही उसकी इलाज शुरू कर खतरे से बाहर बताया।
No comments:
Post a Comment