Guwa (Sandeep Gupta) । बड़ाजामदा नोवामुंड़ी मुख्य सड़क भट्टी साईं पेट्रोल पंप के समीप आए दिन भारी वाहनों के परिचालन से मुख्य सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया है। जिससे बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे का पता नहीं चल पता है, जिसके कारण वाहन गड्ढे में फंस जाती है। कई बार गड्ढे में फंसे वाहन को निकालने में वाहन पलट जाती है। इस गड्ढे में आए दिन और हर रोज मोटरसाइकिल चालक कई बार गिर चुके हैं। मुख्य सड़क पर बना बड़ा सा गड्ढा में वाहन फंसने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है।
इससे परेशान बड़ाजामदा वासियों ने कई बार बड़ाजामदा प्रशासन एवं निजी खदान प्रबंधन को लिखित आवेदन दे मुख्य सड़क पर बना बड़ा सा गड्ढा की मरम्मत के लिए लिखित आवेदन दिया गया है। उसके बावजूद आज तक गड्ढे को भरा नहीं गया। इससे परेशान बड़ाजामदा वासियों ने मुख्य सड़क पर बना गड्ढ़ा की मरम्मती नहीं किए जाने पर उन्होंने निजी खदान प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क नहीं बना तो आंदोलन के लिए विवश होकर मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment