Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa गंगदा पंचायत के गांवों में लगेगा डीप बोरिंग व सोलर जल मीनार Deep boring and solar water tower will be installed in the villages of Gangda Panchayat

 


Guwa (Sandeep Gupta) । गंगदा पंचायत अंतर्गत दुईया गांव स्थित पंचायत भवन में एक अहम ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा जानुम सिंह चेरोवा ने की। इस दौरान पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की उपस्थिति में पेयजल संकट को लेकर गंभीर विचार विमर्श हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि डीएमएफटी फंड के माध्यम से विभिन्न गांवों और टोलों में पेयजल समस्या के समाधान हेतु डीप बोरिंग और सोलर जल मीनार लगाने के लिए जिला प्रशासन को आग्रह पत्र भेजा जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पारित कर निम्नलिखित स्थलों पर डीप बोरिंग एवं सोलर जल मीनार लगाने की अनुशंसा की गई। जिसमें बुरुसाई टोला में रसीका चेरोवा,सुकराम चेरोवा,गोगा सिधु के घर के सामने। लुटीबेड़ा टोला में देवेन्द्र अंगारिया,सिदिसू मेलगांडी के घर के सामने। 



दुईया गांव के नीचे टोला में करम सिंह सांडिल के घर के सामने। मुंडा टोला में मुंडा जानुम सिंह चेरोवा के घर के सामने। ग्रामसभा में यह भी तय किया गया कि जल्द ही उक्त सभी स्थानों पर जिला प्रशासन के सहयोग से पेयजल संरचनाएं स्थापित कराई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों गंगदा पंचायत में जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने सलाई चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान मौके पर पहुंचे मनोहरपुर एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि ग्रामसभा के माध्यम से जहां-जहां पानी की समस्या है, वहां की सूची प्रशासन को दी जाए। इस सूची के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। एसडीओ ने यह भी कहा था कि दोदारी आसन्न पेयजल आपूर्ति योजना से जो गांव वंचित हैं, वहां एक महीने के अंदर पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा और इसका कार्य संबंधित संवेदक द्वारा किया जाएगा। 



पंचायत मुखिया राजू सांडिल ने बैठक में कहा कि आंदोलन के दौरान संवेदक द्वारा जो वादा किया गया था, वह पूरी तरह से निभाया नहीं जा रहा है। कुछ गांवों में महज औपचारिकता भर का काम हुआ है, जबकि अधिकांश गांव अब भी पानी के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुखिया ने जानकारी दी कि बहुत जल्द इस जलापूर्ति योजना से संबंधित सभी जानकारियों को आरटीआई के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। हमारी विशेष टीम इस संबंध में आवेदन देगी और जो भी जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template