Guwa (Sandeep Gupta) । दूसरी सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालय गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट के समीप शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय तथा योग नगर स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं ने सुबह 4:00 बजे से ही जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन के द्वारा तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में परेशानी ना हो। वही कुसुम घाट स्थित शिवालय में मंदिर कमेटी की ओर से खिचड़ी एवं खीर भोग वितरण दोपहर 12 बजे से किया गया। इसके साथ ही योग नगर स्थित शिवालय में भी दूसरी सोमवारी पर गुवा थाना के द्वारा खिचड़ी एवं खीर भोग वितरण किया। वही छोटानागरा थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। साथ ही छोटानागरा शिव मंदिर से 50 मीटर की दूरी में स्थित नगाड़ा बाबा मैं भी चला अभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़।
साथ ही बेतरणी नदी से जल उठाकर पैदल चलकर छोटानागरा शिव मंदिर मैं कांवड़ियों का दल ने जलाभिषेक किया। भीड़ को देखते हुए छोटानागरा पुलिस भक्तों को लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक करने को कहा गया। साथ ही रोवाम गांव में भी भक्तों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि छोटानागरा शिव मंदिर एवं रोवाम गांव स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने से भोलेनाथ से मांगी गई मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
No comments:
Post a Comment