Guwa (Sandeep Gupta) । ओम साईं राम की पालकी यात्रा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर निकाली गई। इस अवसर पर साई बाबा की जयकारा लगाते हुए गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में पालकी यात्रा के द्वारा लोगों ने ओम साई राम, साई बाबा का दर्शन किया। गुवा के कैलाश नगर में साईं बाबा की पूजा प्रातः काल में प्रारंभ की गई तथा दोपहर से देर शाम तक गुवा के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने पालकी यात्रा के माध्यम से साई बाबा का दर्शन कराया गया। इस पालकी यात्रा में चंद्रिका खण्डाईत,मनिषा, मोनिका बोसा, आशीष बोसा, सृष्टि बोसा, अंश बोसा और अन्य दर्जनो ने भाग ले बाबा के प्रवचनों की ओर लोगों का ध्यान लगाया।
No comments:
Post a Comment