Upgrade Jharkhand News. थाना अंतर्गत 7जुलाई क़ो थाना परिसर क़े समीप झारखण्ड प्रहरी समाचार पत्र क़े फोटो खींचने क़ो लेकर नीमडीह थाना क़े जामादार मोहमद मेकुलेस्सर रहमान ने पत्रकार सागर गोप का जबरन मोबाईल छिना और मोबाईल का सारा डाटा डिलीट किये, दबंगता दिखाने क़ो लेकर एस पी क़ो एक लिखित शिकायत किया था। इस घटना क़ो लेकर एस पी ने नीमडीह जमादार पदस्थापित रहमान क़ो पुलिस लाइन सरायकेला मे लाइन क्लोज कर दिया हैं। 7 बर्षो से पदस्थापित रहमान का लोगों से दुव्यार्वहार और मनोबल ज्यादा बढ़ गया था।
झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारी एवं जिला के एसपी को बधाई-इस घटना की लिखित जानकारी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष, सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक एवं नीमडीह प्रभारी को दिया गया था। इस आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव नयनम, जिलाध्यक्ष सुधाकर झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर गोराई एवं फनीभूषण टुडू, पत्रकार अजय महतो, दशरथ प्रधान, दीपक महतो, कमलेश महतो, फुलचांद पारित, सागर गोप, कल्याण पात्र, परमेश्वर साव आदि को यूनियन के सभी सदस्य के तरफ से हार्दिक बधाई एवं जिला के कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश लूनायत को भी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद मेकुलसर रहमान के ऊपर कार्रवाई करते हुए लाइन क्लोज करने के लिए पत्रकार संगठन की तरफ से हार्दिक बधाई। जमादार लाइन क्लोज करने होने से प्रखंड वासियों ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment