Mumbai (Anshu Jha) सिर्फ 6 दिन मे बॉलीवुड मूवी सैयारा ने अपने कामयाबी का डंका बजाया। दिन व दिन हो रही है कमाई में बढ़ावा। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ 8 दिनों में 180 करोड़ की कमाई हुई। हाल में आई फिल्म 'सितारे जमीन पर' और 'हाउस फुल - 4' फिल्म को पीछे छोड़ते हुए तेज रफ्तार से कमाई कर रही है और बॉलीवुड के आने वाली फिल्म धड़क के लिए प्रतियोगी बन गई है। टिकट की कीमत में कोई कमी नज़र नही आ रही है फिर भी दर्शकों की भीड़ बढ़ रही है।
सैयारा फिल्म आज के पीढी के ज़िंदगी पे बनी एक प्रेम कहानी पर आधारित है जहाँ अनेकों संघर्ष को सहते हुए दो प्रेमी का मिलन होना दर्शकों को इमोशनल कर रही है। लोगों का आंसू नही रुक रहा है दिल को छुने वाली ये फिल्म और इनके गाने सभी के कानों और लफ़्ज़ों मे गूंज रही है। अहान पांडे और अनित पंडा अभिनित पहली फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरी उतरती नजर आ रही है।
No comments:
Post a Comment