Upgrade Jharkhand News. 26 जुलाई 2025 डी .बी .एम. एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती पूनम कुमारी के संचालन द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। 26 वीं विजय दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य उप आचार्य शिक्षक गण और सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए, शहीदों के जीवन और उनके बलिदानों को याद किया गया। कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थी अंकुर कुमार के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया और कुनिका सिंह कुटिया के द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।
पम्मी कुमारी द्वारा राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थी काजल कुमारी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और शिक्षक गणों ने भी भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कारगिल दिवस से संबंधित सभी प्रकार के सूचनाओं को विद्यार्थियों को दिया गया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को देशभक्त और शहीदों के बलिदानों के प्रति गहरी प्रेरणा जगाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रिया धर्मराजन सह सचिव सुधा दिलीप प्राचार्य उप प्राचार्य एवं शिक्षक गण के साथ ही सहायक सहकर्मी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment