- विभिन्न जिलों का दौरा करेगी समिति, आर्थिक प्रबंधन और लेखा से जुड़े विषयों पर करेगी चर्चा
Upgrade Jharkhand News. झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति शुक्रवार से विभिन्न जिलों के दौरे पर रवाना हुई। सभापति बरही विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में समिति शुक्रवार को कोडरमा पहुंची। यहां परिसदन में उपायुक्त ऋतुराज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सभापति समेत सदस्यों का स्वागत किया। समिति के सदस्य चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव व मनोहरपुर के विधायक जगत माझी भी समिति के साथ दौरे में शामिल है। इसके अलावा सदस्य कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी एवं बरकट्टा विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल है।
कोडरमा परिसदन में ही समिति ने जिले के सभी विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आर्थिक प्रबंधन और लेखा से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा बैठक में वित्तीय स्थिति की समीक्षा, सरकारी खर्चों की पारदर्शिता और वित्तीय दस्तावेजों का मूल्यांकन किया और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया। कोडरमा के बाद समिति हजारीबाग, पलामू, लातेहार, सिमडेगा, चाईबासा और जमशेदपुर का भी दौरा करेगी।
No comments:
Post a Comment