Upgrade Jharkhand News. विधायक जगत माझी ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विकास कार्यों को लेकर बैठक की। बैठक में विधायक ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विधायक ने पंचायत सचिवों और जन वितरण प्रणाली के डीलरों के साथ आवश्यक बैठक की। इस दौरान विधायक ने डीलरों को तय समय सीमा के अंदर खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश दिया। विधायक ने डीलरों से कहा आनंदपुर क्षेत्र पिछड़ा है यहां गरीब तबके के लोग निवास करते है, ऐसे में गरीब लाभुकों के बीच तय समय पर खाद्यान्न का वितरण नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है।
वहीं पंचायत सचिवों से विकास योजनाओं की जानकारी लेने के बाद अबुआ आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विधायक ने पंचायत सचिवों को लाभुक के चयन एवं क्रियान्वयन में निष्पक्ष रहने को कहा। विधायक ने कहा योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार का पक्षपात या गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में अंचल निरीक्षक रविंद्र शुक्ला, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबिरयूस तिर्की, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, आशीष गंताइत समेत अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment