Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur साकची बाजार शिव मंदिर कमेेटी की कांवड यात्रा 3 अगस्त को निकलेगी The Kanwad Yatra of Sakchi Bazaar Shiv Mandir Committee will be held on August 3

 


  • श्री श्याम परिवार की महिलाएं 26 जुलाई को मनाएगी सिंधारा उत्सव 

Jamshedpur (Nagendra) । साकची बाजार श्री श्री शिव मंदिर कमेेटी एवं श्री श्याम परिवार साकची द्धारा सावन माह में आगामी 26 जुलाई शनिवार को सिंधारा उत्सव और 03 अगस्त रविवार को विशाल कांवड यात्रा निकाली जायेगी। सुबह 06 बजे स्वर्णरेखा नदी मानगो से साकची शिव मंदिर तक निकलने वाली भव्य कांवड यात्रा में 800 से अधिक कांवरियां शामिल होगें, जो भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगें। सिंधारा उत्सव में भोले बाबा के साथ ही बाबा श्याम का भी भव्य दरबार सजेगा। श्री श्याम परिवार साकची की महिलाओं द्धारा रंग-बिरंगी परिधानों में शामिल होकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दोनो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमिटी की एक बैठक मंदिर परिसर में उमेश शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर कांवड यात्रा हेतु कूपन का वितरण रविवार से शुरू हो जायेगा। इस अवसर पर बैड-बाजा, शिव झांकी और भूत-प्रेत भी शामिल रहेंगें। मंदिर कमिटी का विस्तरः- बैठक में अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका ने मंदिर कमिटी का विस्तर करतेे हुए कमलेश कुमार चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहित शाह को महामंत्री और आशीष खन्ना को कोषाघ्यक्ष बनाया हैं। मार्गदर्शक सलाहकार समिति में नरेश अग्रवाल और उमेश शाह शामिल हैं। 



साथ ही नौ लोगों को संरक्षक बनाया गया हैं। इसी प्रकार आठ उपाध्यक्ष क्रमशः मनोज कुमार अग्रवाल, प्रमोद खन्ना, शंकर लाल अग्रवाल, नरेश कुमार सिंघानिया, छेदी लाल अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण बंसल, पवन खेमका, मनोज अग्रवाल पप्पू, तथा छह मंत्री क्रमशः अंकित अग्रवाल, अमन नरेड़ी, टोनी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, योगेश मोदी, बंटी अग्रवाल बनाया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, बबलू अग्रवाल मिनी, मोहित शाह, अमर डंगबाजिया, सीताराम देबूका, तुषार जिंदल, अमन नरेड़ी, कमल चौधरी, शिवम चेतानी, प्रमोद खन्ना, नरेश सिंघानिया सहित श्री श्याम परिवार की महिलाएं आदि उपस्थित थी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template