Jamshedpur (Nagendra) । बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक वृंदावन मुंडा के 9 साल का बेटा देव मुंडा और कार्तिक मुंडा का 3 साल की बेटी अर्चना मुंडा का देखभाल कौन करेगा यह सबसे बड़ी चिंता की विषय है। वहीं विधायक समीर कुमार मोहंती ने मजदूरी करते हुए दुर्घटना में मृतकों की विधवा को सरकारी प्रावधान के तहत 50-50 हजार का चेक प्रदान किया। यह चेक श्रम विभाग द्वारा प्रदान किया था।
वहीं श्रम विभाग से पंजीकृत प्रवासी मजदूर की काम करते हुए मृत्यु होने पर 150000 रुपए देने का प्रावधान श्रम विभाग द्वारा किया गया है , जिसमें तत्काल मदद के लिए मृतक के आश्रित परिवार को 50 हजार दिए गए। शेष राशि पोस्टमार्टम एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण होने पर दी जाएगी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रखंड की पहली घटना है जोकि श्रम विभाग की ओर से तीन दिन के अंदर मृतकों के आश्रितों को चेक द्वारा ₹50000 की भुगतान किया गया है।
No comments:
Post a Comment