Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur नि:शुल्क कांवर यात्रा के पंजीयन का कार्य पूरा,572 महिला एवं 428 पुरुष जाएंगे सुल्तानगंज Registration for free Kanwar Yatra completed, 572 women and 428 men will go to Sultanganj

 


Jamshedpur (Nagendra) । सावन के पावन माह में आगामी 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों का पंजीयन का कार्य पूरा हो गया है। सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया  की इस वर्ष यात्रा में शामिल होने वाले कुल 1000 लोगों में 572 महिला एवं 428 पुरुषों ने अपना पंजीयन कराया है । अधिकांश वैसे लोग है जो प्रतिवर्ष बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाते हैं । विकास सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला में भीड़ अत्यधिक रहती है संघ में शामिल कांवरिया आपस में बिछड़ने जाए इसके लिए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के जत्थे मैं शामिल कांवरियों की पहचान पीले रंग की गंजी और पीली टोपी से होगी । सभी के गले में मोबाइल नंबर और फोटो युक्त पहचान पत्र लगा रहेगा। पूरे कांवरिया पथ में रेडियम लगे कपड़े पहने सेवक साइकिल से वॉकी-टॉकी लेकर गश्ती करते रहेंगे जो जत्थे में शामिल अपने कांवरियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने में मदद करेंगे। 



जत्थे में शामिल सभी कांवरियो के स्वास्थ्य के जांच के लिए एक डॉक्टर और दो नर्स भी बेड़े में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही जमशेदपुर से एक एंबुलेंस भी बेड़े मैं शामिल है जो लोगों को आपातकालीन स्थिति में मददगार साबित होगा। कांवरिया पथ में कुल आठ पड़ाव संघ के द्वारा आरक्षित किए गए हैं जहां लोग भोजन और विश्राम करेंगे। निजी जनरेटर की व्यवस्था प्रत्येक पड़ाव में की गई है। प्रत्येक पड़ाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे जिसमें मध्य प्रदेश के रीवा से भी कलाकार बुलाए गए हैं कांवरियों को सुविधा उपल्बद करवाने के लिए लगभग डेढ़ सौ की संख्या में कामगार सेवक ट्रेन से एक दिन पूर्व सुल्तानगंज रवाना हो जाएंगे। कोच बस, ट्रेन और छोटी गाड़ियों से लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज जाएंगे। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह,किशोर बर्मन,आशुतोष सिंह ,अरविंद महतो, प्रकाश वर्मा, छोटेलाल सिंह,अजय लोहार सुनील सिंह सहित कांवर यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं उपस्थित हुई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template