युवाओं में नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने की पहल
Jamshedpur (Nagendra) । यंग इंडियंस जमशेदपुर द्वारा आयोजित यंग इंडियंस संसद (वाईआईपी) का सिटी लेवल राउंड आज उत्साह और जोश के साथ आरंभ हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और राजनीतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखता है। कार्यक्रम में भारतीय संसद की कार्यप्रणाली का प्रभावशाली रूप से अनुकरण किया गया। यह कार्यक्रम केरल पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस में संपन्न हुआ। पहले दिन, जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों से आए 100 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। एक सुव्यवस्थित मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, स्पीकर और विभिन्न मंत्रालयों के प्रमुखों की भूमिकाएं निभाईं। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, विधेयक प्रस्तुत किए और संसदीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए लोकतंत्र की व्यवहारिक समझ हासिल की।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विजय आनंद मूनका, अध्यक्ष, सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रहे। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शोभा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से भी बढ़ी, जिनमें कृष्णा खरिया, कौशिक मोदी, श्रुति झुनझुनवाला, हर्ष अग्रवाल, रचना नायर शामिल थेः। कार्यक्रम का संचालन बीजल मेहता और ऋषि अरोड़ा ने कुशलता से किया, जिन्होंने पूरे दिन की गतिविधियों को प्रभावशाली और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।
जहाँ कार्यक्रम का दूसरा दिन अभी बाकी है, वहीं यंग इंडियंस संसद ने पहले ही यह साबित कर दिया है कि यह आयोजन भारत के भविष्य के जागरूक, जिम्मेदार और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व को गढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मालूम हो कि यंग इंडियंस (वाईआई), जो कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) का अभिन्न हिस्सा है, की यह पहल युवाओं को लोकतंत्र की भावना से जोड़ने, नीति निर्माण की समझ विकसित करने और शासन प्रणाली की जिम्मेदारियों का अनुभवात्मक ज्ञान प्रदान करने के लिए एक सशक्त मंच साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment