Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur स्कूलों में संचालित लीगल लिट्रेसी क्लब में डालसा चलाया सघन जागरूकता अभियान DALSAA conducted an intensive awareness campaign in the legal literacy clubs run in schools

 


Jamshedpur (Nagendra) । नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिविल कोर्ट,जमशेदपुर द्वारा जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अन्य स्कूलों में संचालित लीगल लिट्रेसी क्लब में स्कूली बच्चों के बीच 05 जुलाई, शनिवार के दिन सघन जागरूकता अभियान चलाया गया । डालसा सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर श्री अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में पूरे पूर्वीसिंहभूम जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और बाल विवाह तथा नालसा की अन्य योजनाओं (जैसे आशा, डॉन आदि) पर डालसा द्वारा पूरे जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अन्य स्कूलों में संचालित लीगल लिट्रेसी क्लब में स्कूली बच्चों के बीच उपर्युक्त विषय पर शनिवार को सघन रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। 


डालसा सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों तथा बाल विवाह के कानूनी और सामाजिक परिणामों के बारे में शिक्षित करना है। इस अभियान के तहत विशेषज्ञ और परामर्शदाता छात्रों के साथ बातचीत करके जागरूकता बढ़ाएँगे, स्वस्थ विकल्पों को बढ़ावा देंगे और सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करेंगे। इसी कड़ी में सुंदर नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी छात्राओं के बीच बाल विवाह एवमं नशीले दवाइयों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



जिसमें उपस्थित लीगल लिट्रेसी क्लब के छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम,2006 के तहत बाल विवाह की परिभाषा,बाल विवाह की वैधता,बाल विवाह पूर्ण रूप से अमान्य विवाह,सजा का प्रावधान, बाल विवाह के दुष्परिणामों एवमं बाल विवाह होने पर शिकायत दर्ज जैसे-चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,15100(निःशुल्क कानूनी परामर्श, मदद),विधिक सहायता केंद्र,100/112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर,स्थानीय थाना,प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी,डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट,चाइल्ड वेलफेयर कमिटी में करा सकते हैं को विस्तार पूर्वक बताया गया।



साथ ही साथ नशीले दवाइयों का सेवन नहीं करने पर बल दिया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति दवाइयों का उपयोग उस तरीके से करता है जो डॉक्टर द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है जैसे-बिना डॉक्टर सलाह के दवा लेना, अधिक मात्रा में दवा लेना,नशे के लिए दवा लेना(जैसे-नींद की गोलियां, सिरफ, दर्दनाशक दवाएं) आदि के दुरुपयोग की जानकारी अगर मिलती है तो निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित कर सकते हैं और Narcotics Control Bureau के ई मेल-ncb. hqur@gov.in,राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर-18005990019 पर जानकारी को साझा कर सकते हैं। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक समेत काफी संख्या में छात्राएं शामिल थीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान गाकर किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में डालसा पीएलवी के रूप में अरुण रजक,ग्लोरिया पूर्ति,जयन्तो नंदी,शंकर गोराई,सूरज कुमार, बालेश्वरदास आदि लोग उपस्थित रहे।


 शनिवार को निम्न स्कूलों में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम : पीपुल्स एकेडमी स्कूल बाराद्वारी ,भारत सेवा आश्रम संघ स्कूल सोनारी, सेंट जोसेफ हाई स्कूल गोलमुरी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कारणडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाटशिला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बहरागोड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चाकुलिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुसावनी, टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, हिलटॉप स्कूल जमशेदपर, सिधु कान्हू शिक्षा निकेतन मानगो, डीसीएम एसओई बीपीएम बर्मामाइंस, जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल जमशेदपुर, जेसी हाई स्कूल घाटशिला, सेक्रेड हर्ड कॉन्वेंट स्कूल जमशेदपुर, मोनियल पब्लिक स्कूल जमशेदपुर।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template