Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सत्ता मे रहने वाले लोग सत्ता के विचारों के साथ हो सकते हैं लेकिन विकास के विचारों के साथ खड़ा नहीं हो सकते :- पूर्व डिप्टी सीएम, सुदेश महतो , People in power may be with the ideas of power but cannot stand with the ideas of development: - Former Deputy CM, Sudesh Mahato,

 


  • शहीद परिवार के वंशजो का अपमान झारखण्ड सरकार मे दुर्भाग्यपूर्ण :- सहिस

Jamshedpur (Nagendra) । आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में घाटशिला में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे झामुमो और कांग्रेस छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ता आजसू पार्टी में  शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से रामदेव, सहबा हेम्ब्रम, बैजूनाथ सिंह, विकास साहू, कंचन हेम्ब्रम, चीकू राम पातर हरि मुर्मू, निहिर भगत कौशिक भगत, सुशील भगत, मोहन भगत वही कांग्रेस नेता अमित पातर के साथ सुनील पातार, टिंकू नायक, विक्की पातर, सागर पातर, सुभम जी संजीव, सूरज, ममता, राजीव केडी, महेंद्र जीत, अमित, कुसुम,अनिल कर्मकांर, नितेन भगत, झामुमो नेता रफीक के नेतृत्व मे मकबूल, राजा, इजाज़, अकबर, इजराइल, साजन, तौसिक, विनय भगत, समीर काकी, रतन भगत, दोती भगत, समीर भगत, निर्मल भगत, समेत सैकड़ों लोग पार्टी की सदस्य्ता लिए सभी क़ो पार्टी सुर्पिमो सुदेश कुमार महतो ने पार्टी का पट्टा और माला पहना कर पार्टी मे विधिवत शामिल कराये और पार्टी के नीति और सिद्धांत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सुखलाल हेम्ब्रम ने किया, जबकि स्वागत भाषण पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया। 



उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि घाटशिला ने आजसू पार्टी क़ो नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान किया हैं और मेरे भी आंदोलन की शुरआत घाटशिला के पावन धरती से हुई हैं। इस भूमि पर मेरे कार्यकाल मे एक भवन निर्माण किया था बिभूति बाबू के याद मे जिसका आज सुधी लेने वाला कोई नहीं हैं। चुनाव के बाद आज गांव मे सभी सगा अपने क़ो क्यू ठगा महसुस कर रहा हैं, सरकार आती हैं तो लोगो क़ो नौकरी देने का वादा करती हैं और बीते 5वर्षो मे 5लाख नौकरी देने के बजाय 5हजार भी नहीं दे पाई सरकार। चुनावी दौर मे आई तो नया शिगुफा फैलाई और मैया सम्मान योजना के नाम पर फिर सत्ता मे आ गई  । लेकिन ज़ब पैसा बाटने का समय आया तो इसमें त्रुटि दिखाई पड़ने लगी। सरकार सभी महिलाओ क़ो मैया सम्मान के नाम पर पैसा देने की बात कही, लेकिन सरकार बनने के बाद अपने वायदे से विमुख हो गई और लगभग साढ़े छ लाख महिलाओ क़ो छाटने का कार्य कर रही हैं। 



में रहने वाले लोग सत्ता के विचार के साथ खड़ा हो सकती हैं, लेकिन विकास के विचारो के साथ खड़ा नहीं ही सकता है। इसलिए आइये पुनः आजसू पार्टी के साथ कदमताल मिलाकर इस क्षेत्र से बेहतर भविष्य की कल्पना कर आगे बढ़े और पुनः इस क्षेत्र का नेतृत्व आजसू के हाथों मे लेकर सेवा करने का कार्य करें । वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि दुर्भाग्य है की जिस दल ने इस राज्य के स्वभिमान की बात करता है , इस राज्य के अस्मिता, सभ्यता की भात करती हैं ,वो सत्ता मे हैं और सत्ता मे आते ही शहीद के वंशजो पर लाठी चार्ज करना उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। यहां के शिक्षा मंत्री के बगल मे किताब की घोटाला हो रहा है और मंत्री जी जांच के नाम पर लीपा पोती कर रहे हैं। इसलिए ऐसे भ्र्स्ट नेताओ क़ो सत्ता से उतारने का कार्य करेंगे और उसका बिगुल इस घाटशिला की धरती से फुखा जा रहा हैं और इस धरती से उलगुलान होगा। सिंधु कान्हू के जिन वंशजो क़ो लाठी और गोली चलवाने का कार्य झामुमो की सरकार ने किया और उन शहीद के परिवार क़ो माली का नौकरी दिलाने का कार्य करती हैं और चपरासी बनाने का कार्य करती हैं। लेकिन आजसू पार्टी ने वैसे ही शहीद परिवार क़ो वही वंशजो मे से एक परिवार कें सदस्य मंगल मुर्मू क़ो पढ़ा लिखा कर आजसू पार्टी ने और उसके सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने इंजिनियर बनाया और उसे काबिल बनाया कि शहीद के घर मे शिक्षित लोग होंगे तो स्वराज से जुड़ेंगे। 



आजसू पार्टी ने वैसे ही शहीद परिवार के वंशजो मंगल मुर्मू जो शहीद सिंधु कान्हू परिवार से हैं क़ो इंजिनीयार बना उच्च पद पर बैठाने का कार्य सुदेश कुमार महतो ने किया। अन्य वक्तओ मे मुख्य रूप  से सागेन हांसदा, प्रवीण प्रभाकर, हरेलाल महतो,स्वप्न कुमार सिंहदेव, डोमन टुडू, लक्ष्मी मुंडा, राजू कर्मकार, रवि शंकर मौर्या, सत्यनरायण महतो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मुख्य रुप से राजू कर्मकांर, वन विहारी महतो, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह,संतोष सिंह , मंगल टुडू, श्रवण सिंह सरदार, ललित सिंह , सुधिर सिंह, हैरी अन्थोनी इत्यादि मौजद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template