Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रह 107 units of blood collected in the camp of Rotary Club of Jamshedpur East

 


Jamshepur (Nagendra) । रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट (आरसीजेई) ने मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 107 यूनिट रक्त एकत्र कर ‘सेवा स्वयं से ऊपर‘ के रोटरी सिद्धांत को साकार किया गया। यह शिविर स्वर्गीय दिनानाथ अग्रवाल एवं स्वर्गीय सीता देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति को समर्पित था। इस अवसर पर क्लब ने डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे भी मनाया। चिकित्सा एवं वित्तीय क्षेत्र के समर्पित पेशेवरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिविर का नेतृत्व क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पुनित कौंटिया और सचिव रोटेरियन आर. संतोषी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में रोटेरियन प्रांतिक सरकार (सेवा परियोजनाओं के निदेशक), रोटेरियन बलमिंदर सिंह (कोषाध्यक्ष) एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु की सक्रिय भूमिका रही। 


कार्यक्रम की गरिमा को रोटरी ज़ोन 6 के सहायक गवर्नर रोटेरियन डी. एन. जेना की उपस्थिति और मार्गदर्शन ने विशेष रूप से बढ़ाया। रक्तदान प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में डॉ. एस. एस. रज़ी का योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. अनुप गुप्ता, वी. के. तुलसियान, प्रेमा गोगना, पी. एम. दत्ता, डॉ. डॉली गुप्ता, किशन सोनथालिया, चंद्रेश्वर खान, सुजय कर्नाड, डॉ. जहर बनर्जी, डॉ. सलभ रस्तोगी एवं अन्य सम्मिलित थे।



 शिविर को सफल बनाने में सुशील अग्रवाल और सुनील अग्रवाल का सहयोग सराहनीय रहा। साथ ही चेंबर भवन से जुड़े प्रतीक अग्रवाल, अंशुल रिंगासिया, राजीव अग्रवाल, मानव केडिया, अभिषेक अग्रवाल, अनिल मोदी, अनिल रिंगासिया और विनोद शर्मा ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने एक बार फिर अपने सेवा संकल्प और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए समाज में स्वास्थ्य, मानवता और गरिमा के मूल्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template