Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने इंटरैक्ट और रोटरैक्ट क्लब्स के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई Rotary Club of Jamshedpur West administered oath to new office bearers of Interact and Rotaract Clubs...


Jamshedpur (Nagendra) । रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने इंटरैक्ट और रोटरैक्ट क्लब्स के नए पदाधिकारियों के लिए एक भव्य संयुक्त स्थापना समारोह आयोजित किया। इंटरैक्ट क्लब 12 से 18 वर्ष के स्कूल छात्रों के लिए होता है, जहाँ सेवा, नेतृत्व और मित्रता को बढ़ावा दिया जाता है। रोटरैक्ट क्लब 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवाओं के लिए होता है, जिसमें वे सामाजिक सेवा और नेतृत्व के माध्यम से खुद को निखारते हैं। रोटरी क्लब की तरह, इन क्लबों में भी हर साल जुलाई में नई टीम का कार्यभार संभालना होता है। RCJW ने बेल्डीह चर्च स्कूल, नरभेराम हंसराज स्कूल, मोतीलाल नेहरू स्कूल, विकास विद्यालय, काशीडीह स्कूल ,डी बी एम एस कैरियर अकादमी, केरला समाज माडल स्कूल, बारीडीह होगा स्कूल और करीम सिटी कॉलेज में एक रोटरैक्ट क्लब को प्रायोजित किया है।


 सभी आठ स्कूल और एक कालेज  के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को शपथ  ग्रहण  पी डी जी प्रतीम बैनर्जी ने करवाया. समारोह में इन सभी क्लबों की नई टीमों को पूर्व District Governor रोटेरियन प्रतीम बनर्जी ने शपथ दिलाई। वे District Chair, New Generation Service Exchange और लर्निंग फैसिलिटेटर भी हैं। इस मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इंटरैक्ट और रोटरैक्ट क्लब्स द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों की सराहना की और युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करने के लिए रोटरी क्लब का धन्यवाद किया।कुसुम ठाकुर  ए.जी.ने नयी पीढी में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के रोटरी के अंतरराष्ट्रीय प्रयास के विषय में बताया. RCJW के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर रियाज , PDG प्रतीम बनर्जी, ए.जी.कुसुम ठाकुर, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों, रोटरी सदस्यों, माडरेटर, इंटरैक्टर्स, रोटरैक्टर्स और प्रेस का स्वागत किया। 



इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन रोटेरियनों का योगदान रहा उनमें प्रमुख रूप से रोटेरियन अमित डे (मास्टर ऑफ सेरेमनी), डॉ. जूही समर्पिता, गुरुप्रीत रूबी भाटिया, विनीता झा, ऋषि चंद्राणी, अंजनी निधि, अनु सहगल, संजीव सहगल, अंजनी सहाय, पायल राजन, क्लब की प्रथम महिला विनीता झा,  और डॉ. उद्यम सिंह शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव रोटेरियन नमन अग्रवाल ने अपना  रिपोर्ट  पढ़ कर आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी. डाॅ जूही समर्पित डायरेक्टर न्यू जनरेशन  ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और विशेष रूप से करीम सिटी कॉलेज  के प्रबंधन, रोटरैक्टर्स  डॉ. उद्यम सिंह  का आभार  व्यक्त किया. उन्होंने रोटेरियन अंजनी निधि अमिताभ बख्शी, आलोक,अनुपमा सहगल, संजीव सहगल, श्रद्धा चन्द्रानी, पायल, रूबी भाटिया,  मोनिका उप्पल, अनिल धन्धानिया, अचिन्तो बैनर्जी, मैत्री चक्रवर्ती, विद्या तिवारी,कमलेश तिवारी, नीलम  वडेरा, बी के वडेरा समारोह को सफल बनाने में उनके अथक प्रयासों के लिए सराहा. 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template