Jamshedpur (Nagendra) । टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा सर्प दंश से मृत्यू की संख्या में कमी के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सर्पदंश रोकथाम और नियंत्रण योजना के अंतर्गत शहरी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानगो में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि भारत में हर बर्ष पचास हजार व्यक्ति की मृत्यू सर्प दंश से होती है और प्रति वर्ष आंकड़े में दस हजार की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय सर्प दंश रोकथाम और नियंत्रण योजना (NASPE) की शुरूआत किया है और वर्ष 2030 तक सर्पदंश से होने वाली मृत्यू को आधा करने का लक्ष्य रखी गई है। इसके लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को सर्प दंश मामले में निगरानी सिस्टम मजबूत करने के बात कही है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा के साथ लोगों में जागरूकता फैलाई जाए । इसी क्रम में सहरी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानगो में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रो के एएनएम, जीएनएम ,कोल्ड चेनहेण्डलर, लैबटेकनिशियन , सहिया बहनों, सहिया साथी को विषैला और विष हिन सर्ष दंश के लक्षण पहचान और प्राथमिक उपचार की प्रशिक्षण देकर प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षित किया गया। साथ ही कुत्ते के काटने पर शरीर में रेबीज बिमारी फैलने की विस्तृत जानकारी भी टेली फिल्म दिखाकर दी गई। वहीं दूसरी पाली में आग लगने पर सुरक्षा के लिए दी गई फायर संयंत्र के प्रयोग की विधि और सावधानियां का मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षित किया गया। अंत में एलपीजी गैस लीकेज से लगी आग बुझाने की विधि भी बताई गई।
विषैला और बिषहीन सर्प के संदर्भ में प्रशिक्षण सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने दिया। फायर संयत्र और एलपीजी गैस विषयों की प्रशिक्षण डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद ने दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल ,एएनएम पिलानी महतो ,आशा टेटे, रेणुका मिंस ,लैब टेक्नीशियन शिवनाथ गोराई ,नागेश्वर मुर्मू , उज्जवल बनर्जी , सहिया साथी अफसाना बेबी , आसिफा परवीन, शबनम परवीन, शांति महतो ,रूबीना परवीन ,मीरा कालिंदी, गीता सवैया ,पदमा देवी ,जमुना कालिंदी, रिंकी देवी एवं अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार मंडल ने दिया।
No comments:
Post a Comment